कठुआ पुलिस ने लापता महिला को खोजकर परिजनों को सौंपा

Kathua police found the missing woman and handed her over to her family


कठुआ 21 मार्च । कठुआ पुलिस ने पुलिस पोस्ट नगरी के अधिकार क्षेत्र में एक लापता महिला को खोजकर उसे उसके परिजनों को सौंपा है।

जानकारी के अनुसार पुलिस पोस्ट नगरी को 15 फरवरी 2025 को एक महिला बंदना देवी पुत्री सोम राज निवासी सुमवान जिला कठुआ के लापता होने की सूचना मिली थी। जिसपर कार्रवाई करते हुए डीएसपी मुख्यालय कठुआ और एसएचओ पीएस कठुआ के मार्गदर्शन में प्रभारी पुलिस पोस्ट नगरी के नेतृत्व में पुलिस पोस्ट नगरी की एक पुलिस टीम ने कड़ी मेहनत की और तकनीकी सहायता के साथ-साथ मानवीय हस्तक्षेप की मदद से लापता महिला का पता लगाया और सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद उक्त महिला को उसके कानूनी उत्तराधिकारियों को सौंप दिया गया।

---------------

   

सम्बंधित खबर