जम्मू के गांधी नगर में एक व्यक्ति का शव मिला

जम्मू, 16 जनवरी (हि.स.)। जम्मू जिले के गांधी नगर इलाके में गुरुवार सुबह एक व्यक्ति का शव मिला।अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह नई बस्ती मुख्य सड़क पर एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला जो दिखने में सिख समुदाय का लग रहा है। पुलिस की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शव को मेडिकल व लीगल औपचारिकताओं के लिए जीएमसी ले जाया गया। इस बीच पुलिस ने बीएनएसएस की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

   

सम्बंधित खबर