कटिहार जिला अंतर्गत 3.09 लाख पेंशनधारियों के खाते में आई 34.63 करोड़ रुपये की राशि

कटिहार, 10 सितंबर (हि.स.) । कटिहार जिला मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वेब कॉस्टिंग माध्यम से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत नई दर से पेंशन की राशि का अंतरण किया। इस कार्यक्रम में सभी 6 पेंशन योजनाओं के लाभुकों की भागीदारी सुनिश्चित की गई।

कार्यक्रम में वेब कॉस्टिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री के संदेश का लाइव प्रसारण किया गया। इस अवसर पर कटिहार समाहरणालय स्थित एनआईसी सभागार कक्ष में लगभग 200 से अधिक पेंशनधारी उपस्थित हुए।

कटिहार जिला अंतर्गत कुल पेंशनधारियों की संख्या 3,09,940 है, जिन्हें अगस्त माह के लिए कुल 34,63,66,400 रुपये की राशि अंतरित की गई। कार्यक्रम स्थल पर पेंशनधारियों के बीच खुशी की लहर छा गई।

जिलाधिकारी ने पेंशनधारियों के बीच 1100 रुपये का डम्मी चेक वितरित किया। इस अवसर पर सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने मुख्यमंत्री का संवाद पत्र पढ़कर सुनाया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, विकास मित्र, पंचायत सचिव और अन्य सरकारी कर्मियों को जिम्मेदारी दी गई थी। जिला स्तर पर 10 महिला पर्यवेक्षिका, 40 आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका और 3 कार्यपालक सहायक को मोबिलाइजेशन के लिए शामिल किया गया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

   

सम्बंधित खबर