जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध, विक्रेताओं को निर्देशों का पालन करने का आदेश

कटिहार, 09 अगस्त (हि.स.)। शनिवार को समाहरणालय स्थित एनआईसी सभाकक्ष में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उर्वरक निगरानी समिति एवं कृषि टॉस्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी नामित पदाधिकारी, उर्वरक थोक विक्रेता और उर्वरक कंपनियों के क्षेत्रीय प्रबंधक उपस्थित थे।

इस संदर्भ में जिला कृषि पदाधिकारी (डीएओ) ने बताया कि कटिहार जिले में उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। यूरिया, डीएपी, एमओपी, एनपीके और एसएसपी की उपलब्धता की जानकारी दी गई। जिला पदाधिकारी ने सभी उर्वरक थोक विक्रेताओं को सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर ही उर्वरक बेचने का निर्देश दिया।

जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि कटिहार जिले में धान फसल का 90276.57 हेक्टेयर में अच्छादन प्राप्त किया गया है, जो लक्ष्य का लगभग 98% है। मक्का फसल का 2857.55 हेक्टेयर में अच्छादन प्राप्त किया गया है। सामान्य वर्षा होने के कारण डीजल अनुदान को तत्काल स्थगित किया गया है।

जिलाधिकारी ने सभी विभागों को अपने लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने का निर्देश दिया। बैठक में पोषक अनाज के बीज वितरण, उर्वरक विक्रेताओं की जांच और कृषि कर्मियों की तैनाती जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

   

सम्बंधित खबर