बिहार में तेजस्वी के नेतृत्व में बनेगी सरकार,कोई माइ का लाल नही रोक सकता:लालू यादव
- Admin Admin
- Mar 23, 2025

पूर्वी चंपारण,23मार्च(हि.स)। जिले के कोटवा प्रखंड के जमुनिया गांव पहुंचे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आज बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि तेजस्वी के नेतृत्व में बिहार में सरकार बनने से कोई माई का लाल नहीं रोक सकता हैं। लालू यादव कल्याणपुर के राजद विधायक मनोज यादव के पिता पूर्व विधायक कामरेड स्व.यमुना यादव के 11वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनके गांव जमुनिया पहुंचे थे।इस अवसर पर आयोजित एक जनसभा को भी लालू यादव ने सम्बोधित किया।
लालू यादव ने भोजपुरी में सभा को संबोधित करते कहा कि जब हम मुख्यमंत्री रही त कल्याणपुर के राजद विधायक मनोज यादव के पिता स्व यमुना यादव हमरा काफी योजना के डिमांड कइलन हम सब पूरा कर देनी।ऐसे में आप लोग कल्याणपुर से फिर मनोज यादव को मजबूत कीजिए। तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में सरकार बनाना है। कोई माई का लाल सरकार बनने से रोक नही सकता है।इसके पूर्व लालू यादव ने कॉमरेड स्व. यमुना यादव के मूर्ति पर फूल चढ़ा कर नमन किया। कार्यक्रम में जिले के विधायकगण व पूर्व विधायक समेत भारी संख्या में राजद नेता पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पहुंचे थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार