अपडेट-कटरा में प्रस्तावित रोपवे परियोजना को लेकर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन को लिया गया वापस 

जम्मू, 25 नवंबर (हि.स.)। कटरा में प्रस्तावित रोपवे परियोजना को लेकर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन सोमवार को तब वापस ले लिया गया जब अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया कि वे ‘पारस्परिक’ स्वीकार्य समाधान खोजने के लिए काम करेंगे।

इससे पहले वैष्णो देवी मंदिर की ओर जाने वाले ट्रेक मार्ग पर प्रस्तावित रोपवे परियोजना के खिलाफ दुकानदारों और मजदूरों द्वारा किए गए मार्च ने एक भयावह मोड़ ले लिया, जब रियासी जिले में कटरा बेस कैंप में कुछ प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ झड़प हो गई। पुलिस ने कहा कि कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गई है और स्थिति को शांत करने के लिए बातचीत की जा रही है। संबंधित डिप्टी कमिश्नर रियासी और सिविल और पुलिस प्रशासन के अन्य शीर्ष अधिकारी प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने के लिए मौके पर पहुंचे हैं।

डप्टी कमिश्नर रियासी विशेष महाजन ने संवाददाताओं को बताया कि हमने प्रदर्शनकारियों से बात की है और उन्हें तितर-बितर कर दिया गया है। हितधारकों ने अपनी मांगें रखीं और हमने उनसे कहा कि प्रशासन को इस मामले पर अन्य संबंधित हितधारकों से भी बात करनी होगी। हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि तीर्थयात्रियों और अन्य लोगों को कोई असुविधा न हो।

उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि जिन भाइयों से मैंने बात की है, वह मेरा मान रखते हुए यह सुनिश्चित करेंगे कि यात्रा सुचारू रूप से और नियमित रूप से चले। हम बातचीत के जरिए ऐसा समाधान निकालने की भी कोशिश करेंगे जिससे सभी खुश हों। डीसी रियासी ने कहा कि हम ऐसा समाधान निकालने की कोशिश करेंगे जो सभी को स्वीकार्य हो। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि स्थानीय लोगों और अन्य हितधारकों को विश्वास में लेने के बाद ही परियोजना पर काम शुरू होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

   

सम्बंधित खबर