विश्व हिंदी दिवस पर बीएचईएल में काव्य गोष्ठी का आयोजन

हरिद्वार, 10 जनवरी (हि.स.)। राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति, बीएचईएल हरिद्वार के तत्‍वावधान में विश्व हिंदी दिवस-2025 पर एक अनूठी काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में बीएचईएल की मुख्यधारा पर केंद्रित विषयों जैसे–उत्पादकता, गुणता, स्‍वास्थ्‍य, राजभाषा, सुरक्षा, संरक्षा, पर्यावरण, चि‍कित्‍सा आदि पर बीएचईएल कर्मचारियों एवं उनके परिजनों के लिए एक “काव्‍य गोष्‍ठी” आयोजित की गई ।

बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक टी. एस. मुरली ने दीप प्रज्‍वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किय। इस अवसर पर महाप्रबंधक रंजन कुमार व बीएचईएल लेडीज क्लब की संरक्षिका टी. सौम्या की उपस्थिति रही।

टी. एस. मुरली ने कहा कि विश्व हिंदी दिवस के माध्यम से, पूरी दुनिया में हिंदी के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने बताया कि सभी कर्मचारियों के सामूहिक प्रयासों से हरिद्वार इकाई में, हिंदी के क्षेत्र में सराहनीय कार्य हो रहे हैं । मुरली ने कहा कि यह काव्य गोष्ठी कर्मचारियों के साथ-साथ, उनके परिजनों की रचनात्मक प्रतिभा को सभी के सामने लाने का एक सुनहरा अवसर है ।

वरि. उप महाप्रबंधक (राजभाषा) हरीश सिंह बगवार ने अपने स्वागत सम्बोधन में, विश्व हिंदी दिवस की प्रासंगिकता तथा काव्य गोष्ठी के उद्देश्य से अवगत कराया । गोष्‍ठी में लगभग 40 कर्मचारियों एवं उनके परिजनों ने अपनी मौलिक रचनाओं से श्रोताओं का मन मोह लिया। कार्यक्रम के समापन पर अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) पार्थ सारथी गौडा ने सभी का धन्‍यवाद किया ।

इस अवसर पर बीएचईएल के महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, लेडीज क्लब की पदाधिकारी, यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधि तथा राजभाषा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर