केदारनाथ से नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल ने ली पद और गोपनीयता की शपथ

केदारनाथ की नवनिर्वाचित विधायक आशा नाैटियाल को शपथ दिलातीं उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण।

देहरादून, 30 नवंबर (हि.स.)। उत्तराखंड विधानसभा में शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। नौटियाल ने केदारघाटी की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने और केदारनाथ के समग्र विकास का वादा किया। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, वित्त मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित भाजपा के शीर्ष नेता मौजूद थे।

विधानसभा अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री धामी समेत भाजपा पदाधिकारियों ने विधायक आशा नौटियाल को शुभकामनाएं देते हुए उनके आगामी कार्यकाल के लिए सफलता की कामना की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए आशा नौटियाल का अनुभव और समर्पण अहम भूमिका निभाएगा। उनका चुनाव क्षेत्र की जनता की उम्मीदों का प्रतीक है और हमें पूरा विश्वास है कि वे अपने कार्यकाल में क्षेत्र की आवश्यकताओं को प्राथमिकता देंगी।

वित्त मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि राज्य की आर्थिक और सामाजिक प्रगति में नवनिर्वाचित विधायक का योगदान महत्वपूर्ण होगा। वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने इस चुनाव को पार्टी की नीतियों और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व पर जनता का विश्वास बताया।

शपथ ग्रहण के बाद विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि मैं इस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाने का वचन देती हूं। केदारनाथ क्षेत्र की जनता ने जो विश्वास मुझ पर दिखाया है, मैं उसके अनुरूप कार्य करने और उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास करूंगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण

   

सम्बंधित खबर