बल्लीमारान में अत्याधुनिक सामुदायिक भवन का केजरीवाल ने किया उद्घाटन

नई दिल्ली, 11 नवंबर (हि.स.)। आम आदमी पार्टी (आआपा) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र के बारादरी में नव निर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान स्थानीय विधायक व कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन मौजूद रहे।

इस अवसर पर केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में जो विकास का काम हुआ है, उसे रुकने नहीं देना है। आज पूरे देश में दिल्ली के स्कूलों, अस्पतालों और बिजली की चर्चा हो रही है, देश के अंदर एक उम्मीद बनी है, यह उम्मीद अब जारी रहनी चाहिए। हमने दिल्ली में पिछले 10 साल में मिलकर जो काम किए हैं, भाजपा उन सभी कामों को बंद करना चाहती है। पहली बार दिल्ली के लोगों ने 70 में से 66 सीट दी थी, अगली बार 70 में से 62 सीट दी थी, इस बार उससे कम नहीं होनी चाहिए, भले ही ज्यादा हो जाए।

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि दिल्ली में हम लोगों ने मिलकर जो काम पिछले 10 साल में किए हैं, ये भाजपा वाले उन सारे कामों को बंद करना चाहते हैं। हमें इन कामों को बंद नहीं होने देना है, इन कामों को जारी रखना है। जो देश के अंदर एक उम्मीद बनी है, यह उम्मीद अब जारी रहनी चाहिए।

बल्लीमारान के विधायक एवं दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन ने कहा कि यह सामुदायिक भवन ग्राउंड प्लस तीन मंजिल का अत्याधुनिक भवन है, जिसकी सभी मंजिलें एयर कंडीशंड हैं और लिफ्ट की सुविधा भी उपलब्ध है। यहां मात्र दो हजार रुपये के किराए पर कार्यक्रम आयोजित किया जा सकता है, जिसमें दो हजार रुपये सिक्योरिटी और एक हजार रुपये सफाई शुल्क देना होगा। इस भवन में एक साथ एक हजार से 1500 लोगों के कार्यक्रम किए जा सकते हैं। शादी समारोह के लिए वर-वधू के लिए अलग कमरे और शौचालय की भी व्यवस्था है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर