पलवल, 12 नवंबर (हि.स.)। पलवल में आज राज्य खेल मंत्री गौरव गौतम ने हुडा सेक्टर-दो स्थित एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित इंटर स्कूल स्पोर्ट्स मीट की शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा दे रही है, इसलिए तो प्रदेश के खिलाड़ी देश और दुनिया में हिंदुस्तान का नाम रोशन कर रहे है। खेलों को और आगे बढ़ाने के लिए खिलाड़ियों को बुनियादी सुविधाएं दी जाएंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीसी डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने की।
संचालक सुरेश भारद्वाज ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि स्पोर्ट्स मीट की शुरूआत खेल मंत्री ने की है। इसमें 3 दिवसीय इंटर स्कूल स्पोर्ट्स मीट में 75 स्कूलों के दो हजार से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार भी खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में लगी हुई है। खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि और अवॉर्ड दिए गए है। खिलाड़ियों को खेलों में मेडल जीतने पर नौकरी के अवसर भी प्रदान किए जाते है। खेलों को बढ़ाने के लिए खेल नीति के तहत खिलाड़ियों को सभी खेल सुविधाएं दी जा रही है।
गौरव गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ओलिंपिक 2036 की मेजबानी करेगा। यह हमारे लिए बड़े ही गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ियों ने खेलों में हमेशा परचम लहराया है। इतना ही नहीं हरियाणा की पहचान खेलों से होती है। हरियाणा के खिलाड़ियों ने देश की झोली में मेडल डालने का काम किया है। खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि और अवॉर्ड दिए गए। गौरव गौतम ने कहा कि इंटर स्कूल स्पोर्ट्स मीट में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों में से अच्छे खिलाड़ी निकलकर आएंगे जो जिले का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी खेलों को बढ़ाने के लिए कृतसंकल्प बद्ध है। विद्यालय के मैनेजर चेतन भाद्वाज ने बताया कि प्रतियोगिता में पलवल, फरीदाबाद, गुरूग्राम, नूंह, झज्जर, मथुरा व अलीगढ़ सहित आठ जिलों के 75 स्कूलों के दो हजार से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है। स्पोर्ट्स मीट में खो-खो, योगा, कबड्डी, तैराकी, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स, ताइक्वांडो व शतरंज जैसे खेलों को शामिल किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग