केंद्रीय विद्यालय व एमटीएस पब्लिक स्कूल की टीम बनी वॉलीबाल की चैम्पियन
- Admin Admin
- Nov 21, 2024
--बालक वर्ग में शंकर लाल पब्लिक स्कूल तथा बालिका में इलाहाबाद पब्लिक स्कूल की टीम उपविजेता
प्रयागराज, 21 नवम्बर (हि.स.)। ठाकुर हरनारायण सिंह ग्रुप ऑफ कॉलेज करैलबाग द्वारा आयोजित “प्रयाग खेल महोत्सव-2024“ के छठें दिन म्योहॉल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में वॉलीबाल के बालक व बालिका वर्ग के मैच सम्पन्न हुए।
बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला एमटीएस पब्लिक स्कूल और शंकर लाल पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। जिसमें एमटीएस पब्लिक स्कूल ने शंकर लाल पब्लिक स्कूल को हराकर प्रयाग खेल महोत्सव की चैम्पियन ट्रॉफी अपने नाम कर ली। वहीं, बालिका वर्ग का फाइनल मैच केंद्रीय विद्यालय व इलाहाबाद पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। जिसमें केंद्रीय विद्यालय की टीम ने इलाहाबाद पब्लिक स्कूल की टीम को हराकर प्रयाग खेल महोत्सव के बालिका वर्ग की ट्रॉफी जीत ली।
विजेता टीमें
बालक वर्ग के खेले गए क्वाटर फाइनल के मैचों में एल.डी.सी.पी स्कूल ने जीनियस पब्लिक स्कूल को, एम.टी.एस.पब्लिक स्कूल ने के.बी.एम पब्लिक स्कूल को, शंकर लाल पब्लिक स्कूल ने एल.डी.सी इंटर कॉलेज को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। बालक वर्ग का प्रथम सेमीफाइनल एल.डी.सी.पब्लिक स्कूल और एम.टी.एस.स्कूल के बीच खेला गया, जिसमें एम.टी.एस.स्कूल ने फाइनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल मैच में शंकर लाल पब्लिक स्कूल ने के.वी.एम.इंटर कॉलेज को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।
प्रतियोगिता के बालक व बालिका वर्ग के फाइनल मैच के दौरान मुख्य अतिथि पूर्व मुख्य विकास अधिकारी कौशाम्बी भोला नाथ मिश्रा ने फाइनल मैच में पहुँची दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय कर उनका उत्साहवर्धन किया। विशिष्ट अतिथि मेजबान कॉलेज के प्राचार्य डॉ.अजय कुमार गोविन्दराव ने सेमीफाइनल में पहुंची टीमों के खिलाड़ियों से परिचय कर उनका उत्साहवर्धन किया।
डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन, प्रयागराज के महासचिव आर.पी.शुक्ला ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। उक्त अवसर पर पूर्व अंतरराष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाड़ी जॉर्डन.एच.नाथ, महाविद्यालय के निदेशक डॉ.उदय प्रताप सिंह, अध्यक्ष प्रभात राय, उपनिदेशक विनय प्रताप सिंह, म्योहॉल क्रीड़ा प्रभारी संदीप गुप्ता, धनंजय राय, निवेश कुमार, हिमांशु जायसवाल, मो.शाहिद व अमित कुमार एयर फोर्स बमरौली, रामनिवास यादव, सिद्धार्थ सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव, विवेक शुक्ला, अनुपम राय, राकेश भास्कर, गुलशन हाशमी, अभिषेक यादव, उत्कल श्रीवास्तव व सरदार कुलदीप सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र