हरदोई खादी महोत्सव में लगा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का तड़का

भूरज सेवा संस्थान के हरदोई खादी महोत्सव में लगा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का तड़का, विभिन्न जनपदों के कलाकारों ने किया प्रदर्शनभूरज सेवा संस्थान के हरदोई खादी महोत्सव में लगा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का तड़का, विभिन्न जनपदों के कलाकारों ने किया प्रदर्शन

हरदोई, 27 अक्टूबर (हि.स.)। नुमाइश मैदान में रविवार को भूरज सेवा संस्थान की ओर से आयोजित हरदोई खादी महोत्सव में शाइनिंग स्टार्स इंस्टीट्यूट के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती पी के वर्मा, भूरज सेवा संस्थान के मंत्री अशोक उपाध्याय व अभिनेता सुमित बाबू ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में अमित कुमार ने शानदार प्रस्तुति दी। विभिन्न जिलों से आये कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं।

गोरखपुर के मोहित मौर्या ने अपने नृत्य में कॉमेडी करते हुए दर्शको को खूब हंसाया। कार्यक्रम के दौरान अभिनेता सुमित बाबू की आने वाली फिल्म नेशन स्टार चैप्टर वन का ट्रेलर लॉन्च किया गया जिसमें अभिनेता सुमित बाबू एक रॉ एजेंट की भूमिका में नजर आ रहे हैं। फ़िल्म के मेकर्स का कहना है कि फ़िल्म नेशन स्टार चैप्टर वन नवम्बर में रिलीज होगी। इसमें मुख्य भूमिका में पूजा साहनी एवं शमा परवीन नजर आएंगी। खलनायक की भूमिका में अखिलेश कुमार गुप्ता, अभिषेक त्रिपाठी और सोनू खान नजर आएंगे। सभी कलाकारों ने फ़िल्म को लेकर काफी बाते साझा कीं।

अभिनेता सुमित बाबू ने अपना अनुभव साझा करते हुए एक्टिंग, मॉडलिंग तथा डांस के कलाकारों का उत्साह बढ़ाया। बाराबंकी की नैना त्रिपाठी ने नृत्य की प्रस्तुति दी। गीता खान ने भी मॉडलिंग की प्रस्तुति देते हुए दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया। राहुल जायसवाल ने सिंगिंग परफॉर्मंस दी एवं आदित्य सागर ने डांस पर परफॉर्म किया। अभिनेता गणेश चौहान भी अतिथि के रूप में मौजूद रहे। ओम त्रिपाठी ने मॉडलिंग की। सभी को भूरज सेवा संस्थान के मंत्री अशोक उपाध्याय, कार्यक्रम संचालक रामजी अवस्थी, हरीश शर्मा 'बिल्लू', अभिनेता सुमित बाबू, अभिनेता गणेश्वर चौहान ने मोमेंटो एवं सर्टिफिकेट देकर प्रोत्साहन किया। कार्यक्रम का प्रबंधन सुमित कुमार ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार / अंबरीश कुमार सक्सेना

   

सम्बंधित खबर