
जिला खनन अधिकारी ने पुलिस को दी शिकायतअवैध खनन में जुटे वाहन को किया काबू
पानीपत, 5 मार्च (हि.स.)। गोयला कला गांव में यमुना नदी के पास अवैध खनन रोकने गई विभाग की टीम को 20 से 25 व्यक्तियों ने घेर लिया। जिला खनन अधिकारी निरंजन लाल ने बुधवार को बताया की वह अपने विभाग के खनन रक्षक विजय सिंह और संजीव कुमार के साथ-साथ पुलिस विभाग के हैड कास्टेबल नवीन कुमार के साथ मंगलवार देर रात यमुना नदी के आसपास अवैध खनन को लेकर औचक निरीक्षण करने गए थे। जब वह गोयला कलां गांव में अवैध खनन की सूचना मिलने पर पहुंचे तो उन्हें वहां अवैध खान के ताजा निशान मिले लेकिन कोई वाहन नजर नहीं आया।
निरीक्षण उपरांत जब वे वापस यमुना बांध के पास पहुंचे तो उनकी सरकारी गाड़ी के आगे कुछ व्यक्तियों ने अपनी गाड़ी अड़ा दी और 20 से 25 व्यक्ति जोकि लाठी डंडों से लैस थे। उन्होंने हेड कांस्टेबल नवीन को नीचे उतार लिया और दुर्व्यवहार करने लगे। उन्होंने कहा कि यह हमारे गांव की नदी है इसमें हमारा अवैध खान ऐसे ही होगा और हमारे ट्रैक्टर रोक के दिखाओ। वह बड़ी मुश्किल से वहां से जान बचाकर भागे।
फिर मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर गोयला कलां वासी रोहित उर्फ भोला, अनुज पुत्र पाले राम, संजय उर्फ भूरा, नीटू सचिन और कपिल के साथ-साथ जलमाना वासी सचिन पुत्र कटारा के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। उन्होंने इसकी एक प्रति उपायुक्त डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया, पुलिस अधीक्षक और महानिदेशक खनन विभाग को भी प्रेषित की है।
जिला खनन अधिकारी निरंजन लाल ने बताया कि जिला में अवैध खनन को रोकने के लिए निरंतर औचक निरीक्षण जारी हैं और उसी के तहत बुधवार को गांव मांडी की तरफ से आ रहे एक ट्रैक्टर को भी जब्त किया गया है जिस पर 2 लाख 15 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है। यह ट्रैक्टर अवैध रूप से रेत को भरकर ले जा रहा था इस ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा