खड़गपुर (पश्चिम मेदिनीपुर), 20 नवंबर (हि. स.)। जिले के खड़गपुर शहर के कौशल्या क्षेत्र में गुरुवार तड़के बिजली के एक ट्रान्सफॉर्मर में अचानक भयावह आग लगने से स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। घटना कौशल्या के निकट स्थित बाकली पंप के सामने हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रान्सफॉर्मर से पहले एक तेज धमाका सुनाई दिया, जिसके तुरंत बाद लपटें उठने लगीं। आग की ऊंची लपटें देखकर आसपास के निवासी तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल का एक दस्ता मौके पर पहुंचकर आग पर नियंत्रण पाया। खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं मिली।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि ट्रान्सफॉर्मर में बार-बार इसी तरह की तकनीकी समस्या सामने आती रही है, जिससे क्षेत्रवासियों में हमेशा भय का माहौल रहता है। उन्होंने बिजली विभाग से ट्रान्सफॉर्मर की स्थायी मरम्मत और सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की मांग की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



