शारदीय खरीफ महाभियान का शुभारंभ

भागलपुर, 22 मई (हि.स.)। शारदीय खरीफ महाभियान के तहत गुरुवार को कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम का उद्घाटन भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी और कृषि पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से किया।

यह कार्यक्रम कृषि भवन परिसर में आयोजित किया गया। जिसकी मेज़बानी कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण ने की। कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को नई तकनीकों से अवगत कराना और उनकी आय तथा फसल उत्पादकता को बढ़ावा देना है।

जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का मकसद यही है कि हम यह पहचान सकें कि किस फसल में उत्पादकता बढ़ सकती है और कैसे किसान की आमदनी को दोगुना किया जा सकता है। भागलपुर का इलाका सब्जी और मक्का उत्पादन के लिए बेहद उपयुक्त है। इसे और आगे बढ़ाने की ज़रूरत है।

कार्यक्रम में कृषि विभाग के कई अधिकारी, विशेषज्ञ और बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए। उम्मीद की जा रही है कि इस प्रशिक्षण से किसानों को नई दिशा मिलेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर