जन सुराज का जोश, प्रशांत किशोर ने उद्घोष यात्रा से भरी नई चेतना

भागलपुर, 23 अप्रैल (हि.स.)। बिहार की राजनीति में नई पहचान के साथ प्रशांत किशोर की जन सुराज उद्घोष यात्रा ने बुधवार को भागलपुर में दस्तक दी। सुबह से यहां लोगों का भारी जनसैलाब उमड़ा और हर तरफ बदलाव के नारे गुंजायमान होते रहे। भागलपुर के नवगछिया ज़ीरो माइल से प्रशांत किशोर ने जन सुराज उद्घोष यात्रा की शुरुआत की। भारी जनसमर्थन और कार्यकर्ताओं के उत्साह के बीच यात्रा ने पीरपैंती और सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्रों का रुख किया ।हर पड़ाव पर प्रशांत किशोर का ज़ोरदार स्वागत हुआ अंगवस्त्र पहनाए गए, फूल बरसाए गए और हर गली-मोहल्ले में बदलाव की बात होने लगी।

कहलगांव शाहकुंड और अन्य इलाकों में जगह-जगह जनसभाएँ की जाएगी, जहाँ वह जनता से सीधा संवाद करेंगे। मौके पर प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज कोई पार्टी नहीं है, ये एक सोच है। एक ऐसा आंदोलन जो राजनीति में जनता की सीधी भागीदारी चाहता है। बदलाव तभी संभव है जब लोग खुद उसका हिस्सा बनें। जनता के साथ सीधा जुड़ाव और यात्रा के माध्यम से प्रशांत किशोर ने एक बार फिर साफ़ कर दिया है कि वो सिर्फ सियासत नहीं, बल्कि सामाजिक बदलाव की बात कर रहे हैं।

स्वागत कार्यक्रम के दौरान राज्य कोर कमेटी सदस्य सोनी भारती, जिला संयोजक कुमार अनुज, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद साबिर, राज्य कार्यकारी समिति सदस्य जिला सचिव सरदार हर्षप्रीत सिंह के अलावा दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर