खाटू श्याम की विशाल निशान यात्रा 13 फरवरी को

जयपुर, 8 फ़रवरी (हि.स.)। खाटू श्याम जी विशाल निशान यात्रा का आयोजन 13 फरवरी को होगा। जिसमें बीस बसों के माध्यम से करीब एक हजार से अधिक श्रद्धालु रींगस पहुंचेंगे। जहां से निशान यात्रा का आयोजन होगा।

खाटू श्याम सेवादार समिति के तत्वावधान में इस निशान यात्रा का आयोजन किया जाएगा। ये निशान यात्रा 13 फरवरी को सुबह सवा 7 बजे निर्माण नगर से प्रारंभ होगी। समिति के अध्यक्ष मेघराज गोयल ने बताया कि हर साल की भांति इस वर्ष भी खाटू श्याम जी की निशान यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें हर साल की भांति बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग ले रहे है। यह निशान यात्रा खाटू श्याम जी के प्रति श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक है। इस निशान यात्रा में करीब एक हजार से अधिक से श्रद्धालु शामिल होंगे। गोयल ने बताया कि 13 फरवरी को निर्माण नगर में स्थित श्याम नगर थाने के बाहर से 20 बसों के माध्यम से एक हजार श्रद्धालु रींगस के लिए रवाना होगे। जहां से वे श्रद्धालु निशान यात्रा प्रारंभ करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर