खेलो मोतिहारी कार्यक्रम का प्रचार रथ रवाना 

पूर्वी चंपारण,12 फ़रवरी (हि.स.)। खेलो मोतिहारी कार्यक्रम को लेकर बुधवार को मोतिहारी गांधी मैदान से प्रचार रथ को रवाना किया गया।मौके पर कार्यक्रम के संयोजक दिव्यांशु भारद्धाज ने बताया कि इस रथ का उद्देश्य मोतिहारी और आसपास के क्षेत्रों में खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और युवाओं को आगामी खेल महाकुंभ में भाग लेने के लिए प्रेरित करना है।

उन्होंने बताया कि खेलो मोतिहारी का आयोजन कौशिक फाउंडेशन और टीम दिव्यांशु भारद्वाज द्वारा 28 फरवरी से 9 मार्च 2025 तक आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में क्रिकेट, मैराथन, कबड्डी, कुश्ती, बैडमिंटन, वॉलीबॉल और शतरंज जैसी प्रतियोगिताएं शामिल हैं।कार्यक्रम में लगभग 50 क्रिकेट टीमों और 3,000 से 4,000 खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की संभावना है। खेलो मोतिहारी कार्यक्रम का उद्घाटन 28 फरवरी 2025 को होगा और समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह 9 मार्च 2025 को आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी शामिल होंगे, जिससे स्थानीय युवाओं को प्रेरणा मिल सके।

यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खेलो इंडिया मुहिम और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के प्रयासों से प्रेरित किया जा रहा है।कार्यक्रम में

प्रवेश निशुल्क है। इच्छुक प्रतिभागी अपना निबंधन 9507 31 32 33 नंबर पर संपर्क कर करा सकते है।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर