सांसद पप्पू यादव ने छठ व्रतियों के बीच किया साड़ी वितरण और आर्थिक मदद

पूर्णिया, 02 पूर्णिया (हि.स.)।

लोक आस्था के महापर्व छठ से पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने छठ व्रतियों के बीच साड़ी वितरण और आर्थिक सहायता देकर एक मानवीय पहल की। उन्होंने यह आयोजन पूर्णिया के विभिन्न क्षेत्रों में किया, जहां बड़ी संख्या में छठ व्रतियों ने इस सहायता का लाभ उठाया।

सांसद पप्पू यादव ने छठ पर्व को लोक आस्था का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह पर्व हमारी सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान का हिस्सा है, जिसमें सभी वर्गों के लोग मिलजुल कर इस पवित्र त्योहार को मनाते हैं। इसी भावना को समझते हुए उन्होंने जरूरतमंद व्रतियों की मदद की पहल की, ताकि वे इस पवित्र पर्व को बिना किसी आर्थिक परेशानी के मना सकें।

साड़ी वितरण के साथ ही सांसद यादव ने व्रतियों को आर्थिक सहायता भी दी, जिससे छठ पर्व की तैयारियों में मदद हो सके। उन्होंने कहा कि यह महापर्व केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग को जोड़ने वाला पर्व है, जिसमें गरीब से गरीब व्यक्ति भी पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ शामिल होते हैं।

सांसद पप्पू यादव ने छठ व्रतियों से आग्रह किया कि वे पर्व को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण में मनाएं। उन्होंने छठ घाटों की साफ-सफाई और व्रतियों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम के लिए भी निर्देशित किया। इस अवसर पर संजय सिंह, राजेश यादव, दिवाकर चौधरी, मंटू यादव इत्यादि कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह

   

सम्बंधित खबर