
कोलकाता, 17 जून (हि.स.)।
खिदिरपुर में आग योजनाबद्ध तरीके से लगाई गई थी। यह मैन मेड'' है! राज्य के विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी ने मंगलवार सुबह घटनास्थल का दौरा करने के बाद ऐसा विस्फोटक दावा किया। उन्होंने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि ममता बनर्जी सबकी मुख्यमंत्री नहीं हो सकतीं। गरीब व्यापारियों की भी नहीं।
दरअसल खिदिरपुर बाजार में रविवार देर रात भीषण आग लगने से सैकड़ों दुकानें जलकर खाक हो गईं। मंगलवार सुबह तक कुछ हिस्सों में आग लगी हुई थी। सोमवार को घटनास्थल का दौरा कर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वहां के व्यापारियों से कहा था कि जल्द ही उनके लिए एक अस्थायी बाजार बनाया जाएगा। फिर, जिन प्रभावित दुकानदारों की पूरी दुकानें जल गईं, उन्हें एक लाख रुपये और जिनकी दुकानों को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है, उन्हें 50,000 रुपये दिए जाएंगे। हालांकि मुआवजे की रकम को लेकर व्यवसायियों के एक वर्ग में असंतोष है।
मंगलवार को भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी घटनास्थल पर गए। उन्होंने स्पष्ट आरोप लगाते हुए कहा, यह आग मानव निर्मित है। इसे योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया था। नेता प्रतिपक्ष ने यह भी दावा किया कि मुख्यमंत्री एक खास वर्ग के लिए काम कर रहीं हैं। वह अब सभी की मुख्यमंत्री नहीं रहीं और इसीलिए राज्य सरकार निष्क्रिय है। इसके कारण लोगों का मुख्यमंत्री पर से भरोसा उठ गया है। राज्य में पूरी व्यवस्था चरमरा गई है।
आग की घटना के लिए पूरी तरह से ममता बनर्जी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए शुभेंदु ने यह भी दावा किया, घटनास्थल पर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि दुकान के लिए जगह तय कर दी गई है। यानी पूरा इलाका बिक गया है। तृणमूल का मतलब अब मां-माटी-जनता नहीं, बल्कि पैसा-हत्या-कंपनी हो गया है। शुभेंदु अधिकारी ने यह भी कहा कि वह पूरे मामले को विधानसभा में उठाएंगे। उन्होंने आम लोगों से राजनीतिक झंडे छोड़कर इसके खिलाफ एकजुट होने की अपील की।
बहरहाल, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि खिदिरपुर में आग कैसे लगी। हालांकि, दमकलकर्मियों का शुरुआती अनुमान है कि आग शॉर्ट सर्किट या ज्वलनशील पदार्थ के कारण लगी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय