कोरबा : किक बॉक्सिंग खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों ने किया मतदान
- Admin Admin
- Feb 11, 2025
![](/Content/PostImages/90c8815807ba69d0cb4a2a35b0fc3f5c_1151636348.jpg)
कोरबा, 11 फरवरी (हि.स.)। नगरीय निकाय चुनाव हेतु आज हो रहे मतदान में किकबॉक्सिंग खेल से संबंधित खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों ने अपना अपना मत देकर इस महापर्व में अपनी भागीदारी निभाई।
सी एम ए किकबॉक्सिंग एकेडमी संचालिका प्रीती तारकेश मिश्रा ने बताया कि, एकेडमी में किकबॉक्सिंग, मार्शल आर्ट,सेल्फ डिफेंस की क्लासेस के साथ साथ समय समय पर खिलाड़ियों को देशहित एवं सामाजिक सरोकार हेतु भी प्रेरित किया जाता है। इस हेतु एकेडमी के सभी खिलाड़ियों को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया गया था, आज सभी प्रशिक्षकों एवं खिलाड़ियों ने अपने अपने वार्ड में शहर सरकार बनने मतदान कर अपने दायित्व का निर्वहन किया।
हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी