हरिद्वार, 1 फरवरी (हि.स.)। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने एक किशोरी के अपहरण का खुलासा करते हुए अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर किशोरी को वृंदावन से सकुशल बरामद कर लिया है।
करीब एक महीना पहले कोतवाली रानीपुर पर रावली महदूद हरिद्वार निवासी व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री के घर से बिना बताये चले जाने व वापस न आने के सम्बन्ध में तहरीर देकर अभियोग पंजीकृत कराया था।
पुलिस तभी से सुराग पतारसी व सर्विलांस की मदद लेते हुए किशोरी की खोज में लगी हुई थी। किशोरी की तलाश हेतु गठित टीम ने नाबालिग बालिका को उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के वृन्दावन से सकुशल बरामद कर अपहरण के आरोपित को दबोचने में सफलता हासिल की।
रानीपुर कोतवाल कमल मोहन भंडारी ने बताया की अपहरणकर्ता हर्ष शर्मा पुत्र रामवीर शर्मा निवासी धोबीघाट शामपुरी काँलोनी सहारनपुर उ0प्र0, हाल पता शिवालिक नगर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार को चालान कर जेल भेज दिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला