प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री के द्वारा की गई घोषणाओं का मिली स्वीकृति

किशनगंज,07फरवरी(हि.स.)। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री बिहार के तीसरे चरण के प्रगति यात्रा के दौरान किए गए घोषणाओं की स्वीकृति से संबंधित प्रेस ब्रीफिंग का आयोजन शुक्रवार को समाहरणालय स्तिथ महानंदा सभागार में किया गया। ब्रीफिंग में बताया गया कि 21 जनवरी 2025 को प्रगति यात्रा के दौरान जिले की जरूरत के अनुरूप की गई सभी घोषणाओं को जमीनी स्तर पर उतरने के लिए रिकार्ड समय में स्वीकृति दे दी गई है।

ब्रीफिंग में एडीएम अमरेंद्र कुमार पंकज, जिला पंचायत राज पदाधिकारी जफर आलम, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी-सह- ओएसडी कुंदन कुमार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह

   

सम्बंधित खबर