किशनगढ़ हवाई सेवाएं एक मार्च से अहमदाबाद के लिए भी

अजमेर, 12 फरवरी (हि.स)। केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत अजमेर के किशनगढ़ हवाई अड्डे से अहमदाबाद के लिए 1 मार्च से सीधी हवाई सेवा शुरू होगी। यह उड़ान प्रतिदिन होगी।

मार्बल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर जैन ने बताया कि इस सेवा के लिए केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी के अथक प्रयास काम आए। उन्होंने बताया कि मार्बल एसोसिएशन ने हवाई यात्रा को प्रोत्साहन देने के लिए यात्रियों को बोर्डिंग पास दिखाने पर 1000 रुपये देने की घोषणा की है। वर्तमान में किशनगढ़ एयर पोर्ट से दिल्ली से सटे हिंडक, सूरत, बैंगलूरु,लखनऊ व हैदराबाद की हवाई सेवाएं संचालित हो रही हैं। नई उड़ान से अजमेर पुष्कर किशनगढ़ के पर्यटकों को जबरदस्त लाभ मिलेगा। विद्यार्थियों को भी लाभ मिलेगा। यह सेवा व्यापार और पर्यटन को नई ऊंचाइयों तक लेकर जाएगी। किशनगढ़ का एयर पोर्ट को मजबूती मिलेगी तो अन्य हवाई सेवाएं भी यहां से शुरू हो सकेंगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष

   

सम्बंधित खबर