रक्सौल नहर चौक पर चचरी पुल निर्माण से पैदल राहगीरों को मिली राहत
- Admin Admin
- Jul 27, 2025
-चचरी पुल निर्माणकर्ता ई जितेन्द्र कुमार की हो रही है प्रशंसा
पूर्वी चंपारण,27 जुलाई (हि.स.)। बिहार में नेपाल सीमा पर स्थित रक्सौल कोइरिया टोला नहर चौक पर बन रहे नए पुल के कारण पुराने पुल को तोड़ दिया गया है। दोनों तरफ के डायवर्सन को भी हटा दिया गया है। जिसकी वजह से सवारी को कौन कहे लोगो को पैदल आना जाना मुश्किल हो गया है।
इसको लेकर स्थानीय लोगों में जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारियों के प्रति लोगों मे काफी नाराजगी दिख रही है। इन सभी कठिनाइयों के निराकरण और जनहित के सरोकार को ध्यान में रखते हुए, बिहार भाजपा के सह मुख्यालय प्रभारी ई जितेन्द्र कुमार ने अपने निजी कोष से स्थानीय कोईरिया टोला निवासियों के सहयोग से एक छोटी चचरी पुल का निर्माण कराया है, जिससे आमलोगों के पैदल आवागम सुचारू हो गया है।
ई जितेंद्र और उनकी टीम के द्वारा पिछले 4 दिनों के अथक प्रयास और आमजनों के सहयोग से “जनसेतु” का निर्माण हुआ है । जिससे पैदल आवागमन सुचारू हो गया है। जनहित को ध्यान में रखकर किये गए इस कार्य की लोगो द्वारा खूब प्रशंसा की जा रही है। ई जितेंद्र कुमार ने कहा की जनता की सेवा मेरे लिये सर्पोपरि है,आगे भी जनता के सेवा के लिये समर्पित रहूंगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार



