कोकराझाड़ डीसी ने मतदाताओं की विशेष पुनरीक्षण प्रक्रिया पर राजनीतिक दलों के साथ की बैठक
- Admin Admin
- Nov 19, 2025
कोकराझाड़ (असम), 19 नवम्बर (हि.स.)। कोकराझाड़ जिले में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण के सिलसिले में आज जिला आयुक्त कार्यालय, कोकराझाड़ के सम्मेलन कक्ष में राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला उपायुक्त मचंदा एम पर्टिन ने की। उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी देते हुए सभी प्रतिनिधियों को निर्धारित समय-सारणी के कड़ाई से पालन करने पर जोर दिया। बैठक में चुनाव अधिकारी केशवानंद तैद, एडीसी कविता डेका, एआरओ तथा अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान जिला आयुक्त ने स्पष्ट किया कि वर्तमान एसआर का अर्थ है विशेष पुनरीक्षण, जिसकी अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 है और यह विशेष गहन पुनरीक्षण नहीं है।
डीसी पर्टिन ने विशेष पुनरीक्षण की समय-सारणी का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। पुनरीक्षण से पूर्व की गतिविधियां—जैसे दस्तावेजों की छपाई और अधिकारियों का प्रशिक्षण—18 से 21 नवम्बर तक संचालित की जा रही है। बीएलओ तथा बीएलओ पर्यवेक्षकों का एलएसीवार प्रशिक्षण 20-21 नवम्बर को साइंस कॉलेज, कोकराझाड़ में आयोजित होगा। इसके बाद 22 नवम्बर से 20 दिसम्बर तक घर-घर सत्यापन, मतदान केंद्रों का पुनर्गठन, मतदाता सूची में त्रुटियों का निराकरण, ईपीआईसी में छवि गुणवत्ता सुधार तथा सेक्शन/भागों का पुनर्गठन किया जाएगा।
एकीकृत ड्राफ्ट मतदाता सूची 27 दिसम्बर को प्रकाशित की जाएगी। दावों और आपत्तियों की अवधि 27 दिसम्बर से 22 जनवरी 2026 तक निर्धारित है, जिसके दौरान शनिवार और रविवार को विशेष अभियान चलाया जाएगा।
सभी दावे और आपत्तियाँ 2 फरवरी 2026 तक निपटाई जाएगी, जिसके पश्चात 6 फरवरी 2026 तक स्वास्थ्य मानकों का सत्यापन और अंतिम प्रकाशन की स्वीकृति दी जाएगी। पूरी प्रक्रिया 10 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन के साथ संपन्न होगी।
डीसी पर्टिन ने सभी राजनीतिक दलों से पुनरीक्षण प्रक्रिया को सुचारु और पारदर्शी बनाने के लिए पूर्ण सहयोग देने की अपील की।
हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा



