अरुणाचल पर्वतारोही टीम ने राज्यपाल से की मुलाकात

इटानगर, 9 अक्टूबर (हि.स.)। पर्वतारोही टागित सोरंग के नेतृत्व में अरुणाचल प्रदेश के पर्वतारोही टीम, जिन्होंने हाल ही में लद्दाख के लेह क्षेत्र में माउंट कांग यात्से-II (6,250 मीटर) पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की थी, ने आज राजभवन में राज्यपाल, लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) केटी परनायक से मुलाकात की।

मुलाकात के दौरान, टीम ने राज्यपाल को अपने चुनौतीपूर्ण 11-दिवसीय अभियान के बारे में विस्तार से बताया, जिसमें इस उल्लेखनीय उपलब्धि को हासिल करने के लिए आवश्यक कठोर तैयारी, विषम मौसम की स्थिति और टीम वर्क के बारे में जानकारी साझा की।

राज्यपाल ने टीम की प्रशंसा करते हुए इस पर्वतारोहण उपलब्धि को अरुणाचल प्रदेश के लिए गौरव का क्षण बताया। उन्होंने कहा कि यह टीम के साहस और दृढ़ता को दर्शाता है और राज्य के युवाओं की अपार क्षमता, दृढ़ संकल्प और साहसिक भावना को भी दर्शाता है।

राज्यपाल ने कहा कि इस तरह की उपलब्धियां असंख्य युवाओं को अपने सपनों को साकार करने, चुनौतियों का सामना करने तथा मानवीय प्रयासों की सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करती हैं, साथ ही राष्ट्र और राज्य को गौरवान्वित करती हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी

   

सम्बंधित खबर