कोली बंधुओं ने मनाया पारंपरिक नारियल पूर्णिमा उत्सव

Koli brothers celebrated coconut purnima festival

मुंबई ,8 अगस्त (हि. स.) । ठाणे नगर निगम द्वारा आयोजित नारियल पूर्णिमा उत्सव आज ठाणे के कोली बंधुओं के साथ उत्साहपूर्वक मनाया गया। पारंपरिक वेशभूषा में कोली बंधुओं ने उत्सव में भाग लिया।

इस अवसर पर पूर्व उपमहापौर पल्लवी कदम, पूर्व नगरसेवक पवन कदम, अतिरिक्त आयुक्त संदीप मालवी, सहायक आयुक्त सोपान भैक और ललिता जाधव, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी रवींद्र मांजरेकर के साथ-साथ नगर निगम के कर्मचारी भी उपस्थित थे।

कोली बंधुओं ने कलवा खारटन रोड पर स्थापित मंच पर पालकी की विधिवत पूजा की और समुद्र में अर्पित नारियल की पूजा के बाद, गाजे-बाजे के साथ कलवा विसर्जन घाट तक जुलूस निकाला गया। इस जुलूस में कोली बंधुओं ने भी भाग लिया। कलवा विसर्जन घाट पर पालकी की पूजा की गई और पालकी में रखे नारियल को कलवा खाड़ी में अर्पित किया गया।

नारियल पूर्णिमा कोली बंधुओं का एक पारंपरिक त्योहार है। कोली बंधुओं ने नदी में नारियल चढ़ाकर मछली पकड़ने की शुरुआत की। कोली बंधुओं ने हर साल नारली पूर्णिमा उत्सव मनाने के लिए ठाणे नगर निगम का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पारंपरिक कोली नृत्य का एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा

   

सम्बंधित खबर