महिलाओं की साइबर सुरक्षा के लिए कोलकाता पुलिस का बड़ा कदम, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नई घोषणा

कोलकाता, 08 मार्च (हि.स.) । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कोलकाता पुलिस ने महिलाओं की साइबर सुरक्षा को मजबूत करने के लिए एक अहम कदम उठाया है। शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा ने घोषणा की कि साइबर अपराध विभाग को और प्रभावी बनाने के लिए दो नए पद—संयुक्त पुलिस आयुक्त (साइबर) और संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून)—सृजित किए गए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि आगामी कैबिनेट बैठक में इन पदों को मंजूरी मिल जाएगी, जिससे साइबर अपराध से निपटने की प्रक्रिया और अधिक प्रभावी हो सकेगी।

जब पुलिस आयुक्त से पूछा गया कि महिला दिवस पर सुरक्षा को लेकर कोई विशेष उपाय किए गए हैं या नहीं, तो उन्होंने कहा कि कोलकाता पुलिस में बड़ी संख्या में महिला अधिकारी हैं, जो सड़क पर उतरकर सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रही हैं। लेकिन डिजिटल दुनिया में बढ़ते अपराधों को देखते हुए साइबर सुरक्षा को मजबूत करना बेहद जरूरी हो गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए दो नए पद बनाए गए हैं, जिससे साइबर अपराध की जांच में तेजी आएगी और पीड़ित महिलाओं को कानूनी सलाह भी मिल सकेगी।सीपी मनोज वर्मा ने कहा, साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहा है। इसे रोकने और अधिक प्रभावी ढंग से जांच के लिए हम संयुक्त सीपी (साइबर) और संयुक्त सीपी (कानून) के दो नए पद बना रहे हैं। इससे न केवल हमारी साइबर शाखा और मजबूत होगी, बल्कि महिलाओं को उचित कानूनी परामर्श भी मिल सकेगा।

इस बीच, पत्रकारों ने पुलिस आयुक्त से जादवपुर विश्वविद्यालय में हाल ही में हुई घटनाओं को लेकर सवाल किया। इस पर उन्होंने संक्षिप्त जवाब देते हुए कहा कि माननीय हाई कोर्ट ने इस मामले पर रिपोर्ट मांगी है, जिसे तैयार कर लिया गया है और जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर