मेट्रो में बढ़ेगी सुरक्षा, दक्षिणेश्वर स्टेशन पर छात्र की हत्या के बाद सीसीटीवी से हो रही कड़ी निगरानी

कोलकाता, 15 सितम्बर (हि.स.) । दक्षिणेश्वर मेट्रो स्टेशन पर 12 सितम्बर को छात्र की हत्या की घटना के बाद मेट्रो प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। मेट्रो रेलवे ने सोमवार को कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार निगरानी की जा रही है। सीसीटीवी कैमरों से हर गतिविधि पर नज़र रखी जा रही है और केंद्रीय नियंत्रण कक्ष से इसकी मॉनिटरिंग हो रही है।

मेट्रो प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए 800 अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की नियुक्ति पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रवेश द्वार पर यात्रियों की तलाशी और सामान की स्कैनिंग की जा रही है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यवहार पर तुरंत प्रतिक्रिया दी जा रही है।

प्रवक्ता ने कहा, 12 सितम्बर को दक्षिणेश्वर मेट्रो स्टेशन पर जो दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई, वह स्कूल जाने वाले छात्रों के बीच की व्यक्तिगत घटना थी। मेट्रो अब भी शहर का सबसे सुरक्षित परिवहन साधन है। हम अपने नियमित यात्रियों पर भरोसा करते हैं और उनसे सुरक्षा नियमों का पालन करने में सहयोग की अपील करते हैं।

गौरतलब है कि 12 सितम्बर की दोपहर करीब 2:30 बजे बागबाजार इलाके के स्कूल छात्र मनोजित यादव की दक्षिणेश्वर मेट्रो स्टेशन पर उसके ही सहपाठी राणा सिंह ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। घटना टिकट काउंटर के पास हुई थी। आरोपित को पुलिस ने कुछ घंटे बाद ही हावड़ा स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया था।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर