पत्रकारों के लिए, देवर्षि नारद एक प्रेरणा और आइकॉन : शशांक शर्मा

कोरबा में आद्य पत्रकार देवर्षि नारद पत्रकारिता सम्मानकोरबा में आद्य पत्रकार देवर्षि नारद पत्रकारिता सम्मान

कोरबा, 20 जून (हि. स.)। विवेकानंद सेवा सदन में आज शनिवार को आद्य पत्रकार देवर्षि नारद पत्रकारिता सम्मान समारोह आयोजित किया गया। देवर्षि नारद जयंती समिति जिला कोरबा के तत्वावधान में यह समारोह डिजिटल क्रांति और नागरिक पत्रकारिता विषय पर रखा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम कोरबा के आयुक्त आशुतोष पांडेय मौजूद रहे। प्रशासनिक सेवा से पूर्व स्वयं एक सक्रिय पत्रकार रहे आयुक्त पांडेय ने भी पत्रकारिता के अपने अनुभव साझा किए।

मुख्य वक्ता के तौर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद के अध्यक्ष शशांक शर्मा ने कहा कि देवर्षि नारद को भारतीय पत्रकारिता का “आद्य पत्रकार” (प्रथम पत्रकार) माना जाता है। उनका संवाद हमेशा सत्य, धर्म और लोक कल्याण पर आधारित था। आज के पत्रकारों के लिए, देवर्षि नारद एक प्रेरणा और आइकॉन हैं, जो निष्पक्षता और रचनात्मक संवाद के महत्व को दर्शाते हैं।

शर्मा ने कहा कि जिस अधिकारी के हृदय में पत्रकार बसता है, उसके मन में जनता के दिल के मर्म को समझना सरल हो जाता है। उनकी परेशानी और जरूरतों को ढूंढ लेगा और उनके समाधान के लिए जुट जाएगा। बीजेएमसी की पढ़ाई कर चुके नगर निगम कोरबा के आयुक्त आशुतोष पांडेय एक ऐसे ही युवा अफसर हैं, जिनके हृदय में एक पत्रकार निवास करता है और इसीलिए उन्हें कोरबा नगर निगम कोरबा में अब तक के सबसे अच्छे अधिकारी के रूप में पहचाना जाता है।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ पत्रकार जसराज जैन, दैनिक छत्तीसगढ़ गौरव के संपादक किशोर शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार गेंदलाल शुक्ल, मनोज शर्मा, कमलेश यादव, तरुण मिश्रा समेत, पवन सिन्हा, विकास पाण्डेय, रेणु जायसवाल, लालिमा शुक्ला, नीलम पड़वार समेत अन्य पत्रकार बंधु उपस्थित रहे। इनके अलावा आयोजन समिति से प्रचार विभाग किशोर बुटोलिया, वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक तिवारी, हेमंत माहुलिकर, राजकुमार ठाकुर, रोहित मिश्रा, अनुभव तिवारी एवं अशोक पाल उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

   

सम्बंधित खबर