कोटा मंडल ने 11 माह में किया 6.76 मिलियन टन का माल लदान, रेलवे को 796.2 करोड़ का राजस्व
- Admin Admin
- Mar 18, 2025

काेटा, 18 मार्च (हि.स.)। वर्तमान वित्तीय वर्ष में काेटा रेल मंडल ने अब तक ग्यारह माह में 2746 मालगाड़ी रैक से 6.76 मिलियन टन माल का लदान किया जिससे कुल 796.20 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ। इसमें यूरिया का सर्वाधिक लोडिंग 3.12 मिलियन टन रहा।
जबकि केवल फरवरी माह में 231 मालगाड़ी रैक से 0.566 टन माल लदान किया। जिससे रेलवे को कुल 62.73 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्ति हुई।
मंडल रेल प्रबंधक के मार्गदर्शन, परिचालन एवं वाणिज्य विभाग के समन्वय से फरवरी माह में कमोडिटी वाइज लोडिंग आंकड़ों पर नजर डालें तो पाएंगे कि सबसे अधिक यूरिया 0.270 मिलियन टन लदान से 30.28 करोड़, क्लिंकर 0.037 मिलियन टन से 3.41 करोड़, सीमेन्ट 0.168 मिलियन टन से 14.36 करोड़, फूड ग्रेन 0.036 मिलियन टन से 5.42 करोड़, कंटेनर 0.025 मिलियन टन से 2.93 करोड़ एवं अन्य 0.030 मिलियन टन से 6.33 करोड़ रुपये अर्जित किये।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि मंडल द्वारा माल यातायात एवं उससे अर्जित आय में उत्तरोत्तर वृद्धि के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है और आगे भी जारी रहेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव