सफाई कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष मोहन की संदिग्ध हालात में मौत
- Admin Admin
- Feb 04, 2025
धौलपुर, 4 फ़रवरी (हि.स.)। राजस्थान सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष मोहन सिंह थनवार की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुराने नगर परिषद कार्यालय में उनका शव फंदे से लटका मिला है। इस संबंध में थनवार के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली में मामला दर्ज कराया है। उधर,पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजस्थान सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष तथा नगर परिषद में वरिष्ठ सफाई निरीक्षक के रूप में तैनात मोहन सिंह थनवार का शव पुराने नगर परिषद कार्यालय में फंदे से लटका मिला है। शहर के संतर रोड इलाके के निवासी करीब 55 वर्षीय थनवार के सोमवार देर रात तक घर नहीं पंहुचने पर उनकी तलाश में नगर परिषद पहुंचे उनके पुत्र करन सिंह को उनका शव पंदे में लटका मिला। मंगलवार सुबह एफएसएल टीम के साथ में मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतक मोहन सिंह थनवार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। इस संबंध में मृतक थनवार के पुत्र करन सिंह ने कोतवाली में अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया है। घटना की जानकारी मिलने पर डीएम श्रीनिधि बी टी तथा एसपी सुमित मेहरडा भी मौके पर पंहुचे तथा हालात का जायजा लिया। पुलिस द्वारा हत्या के साथ-साथ अन्य एंगल से भी मामले की जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप