आर्मी ऑफिसर बताकर ठगी करने वाले आरोपियों को मध्य प्रदेश से दबोचा
- Admin Admin
- May 14, 2025

पौड़ी गढ़वाल, 14 मई (हि.स.)। कोटद्वार पुलिस ने आर्मी ऑफिसर बताकर व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से 1 लाख 94 हजार की ठगी करने वाले दो साइबर ठगों को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने पीड़ित से सेना के जवानों के आवागमन के लिए बस बुक कराने के नाम पर ऑनलाइन धोखाधड़ी की थी।
एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि 11 जनवरी 2025 को कोटद्वार निवासी अर्जुन सिंह रावत ने कोतवाली कोटद्वार में शिकायती प्रार्थना पत्र देकर शिकायत दर्ज करवाई की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसको व्हाट्सएप पर कॉल करके अपने को आर्मी का कर्नल बताते हुए आर्मी के जवानों को बस बुक कराकर नैनीताल से हरिद्वार ले जाने के सम्बन्ध में वादी से 1 लाख 94 हजार रुपए की ऑनलाइन साइबर धोखाधड़ी की है। पीड़ित की शिकायत पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम का गठन किया गया।
जांच के दौरान पीड़ति द्वारा खाते में डाले गए खाताधारकों की पहचान करते हुए मामले में शामिल अंकित निवासी ग्राम- आर्या देवास, मध्य प्रदेश व संदीप जामले निवासी- ग्राम- निमगोया छतरपुरा को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया। बताया कि आरोपियों को न्यायालय बागली जिला देवास मध्य प्रदेश से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोटद्वार के समक्ष पेश करने के बाद जिला कारागार पौड़ी भेज दिया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार, आरक्षी अनुज वर्मा, आरक्षी अमरजीत सिंह शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह