कोटवा में महिला की हत्या का उद्भेदन,आरोपी गिरफ्तार

-हाथ के कड़ा से दोस्त की मां के सर पर किया वार फिर दबा दिया गर्दन -दो दिन से लापता महिला का स्कूल के पीछे झाड़ी से मिला था शवपूर्वी चंपारण,19 मार्च (हि.स.)। भला बुरा कहने से नाराज युवक ने गुस्से में दोस्त के मां की हत्या कर डाली। वही मामले का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर उद्भेदन करते हुए हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलस के मुताबिक कोटवा थाना क्षेत्र के ओझा टोला गांव में 17 मार्च की सुबह कोटवा पंचायत के टिकैता ओझा टोला स्कूल के पीछे झाड़ी में एक अधेड़ महिला का शव मिला था।पुलिस ने घटना का तहकीकात करने के बाद उक्त गांव के ही 17 वर्षीय किशोर सचीन कुमार को महिला की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

डीएसपी सदर टू जितेश पांडे ने बताया है कि गिरफ्तार सचिन व मृतका फुलेश्वरी देवी , पति रामदेव पटेल के बेटे बबलू कुमार की दोस्ती थी। होली के रोज उक्त दोनों लड़के नशे में बबलू के घर आए , जिससे नाराज बबलू की मां ने सचिन को भला बुरा कहने लगी और अपने बेटे को बिगाड़ देने का भी उस पर ताने मारने लगी। इस बात से गुस्साए सचिन ने महिला के सर पर वार कर दिया।हाथ में पहने कड़े से सर पर गंभीर चोट लगी जिससे वह बेहोश हो गई , फिर महिला का गर्दन दबा कर मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद शीघ्रता से शव को स्कूल के पीछे झाड़ी में रखकर केले के पता से छुपा दिया।

पुलिस ने टेक्निकल सेल की मदद से अनुसंधान करते हुए इस घटना का उद्वेदन कर लिया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष राजरूप राय , अपर थानाध्यक्ष अनीश कुमार सिंह , एसआई हरेश शर्मा सहित सशस्त्र बल शामिल थे।---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर