कोटवारों ने अनावश्यक ड्यूटी एवं शहर में नोटिस तामील नहीं कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा

धमतरी, 10 जनवरी (हि.स.)।कोटवार एसोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ तहसील शाखा धमतरी के पदाधिकारी 10 जनवरी को अनावश्यक ड्यूटी एवं शहर में नोटिस तामील नहीं कराने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां कोटवार संघ के पदाधिकारियों ने अपर कलेक्टर जी आर मरकाम को ज्ञापन सौंपा।

कोटवार संघ के जिलाध्यक्ष सुरेश दास मानिकपुरी और धमतरी तहसील अध्यक्ष कोमल सिंह ने बताया कि जिले में 518 कोटवार है। जिनकी प्रतिदिन और साप्ताहिक ड्यूटी लगाई जाती है। कोटवारों का अनावश्यक ड्यूटी लगाया जाता है। साथ ही धमतरी शहर का नोटिस तामील भी करवाया जाता है जो कि विधि सम्मत नहीं है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा ग्राम कोटवारों से तहसील स्तर पर अनावश्यक ड्यूटी नहीं लगाने को लेकर 27 अप्रैल 2023 को आदेश जारी किया गया है। इसके बावजूद अनावश्यक ड्यूटी लगाई जा रही है। नौ जनवरी को हमारे कोटवार साथी को धमतरी शहर का नोटिस तामील करने दिया गया था उसके साथ अज्ञात व्यक्ति द्वारा मारपीट किया गया एवं बटंची चाकू निकाल कर हमला करने की कोशिश की गई। जिससे कोटवारों में भय का माहौल है। इसके चलते आज जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने आए है कि कोटवारों का अनावश्यक ड्यूटी नहीं लागया जाए एवं धमतरी शहर का नोटिस तामील नहीं कराया जाए।

इस दौरान कोटवार संघ के मोहित अग्रवाल, घनश्याम राजपुरिया, कमलेश नागरची, दिलीप खपर्डे, दिनेश्वरी, सरोज, अनुसुइया, भूषणलाल नागरची सहित अन्य कोटवार उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

   

सम्बंधित खबर