कृषि विज्ञान केन्द्र में 22 महिला कृषकों का बारह दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण का हुआ समापन

अररिया, 04 जनवरी(हि.स.)।

अररिया कृषि विज्ञान केंद्र में अनुसूचित जाति उप योजना अंतर्गत 22 महिला कृषकों का 12 दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण शनिवार को समाप्त हुआ।प्रशिक्षण में मशरूम उत्पादन के विभिन्न पहलुओं पर विस्तारपूर्वक केंद्र के उद्यान वैज्ञानिक डॉक्टर सुमन कुमारी ने प्रशिक्षण दिया। इस प्रशिक्षण समापन कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्र के प्रधान कृषि वैज्ञानिक डॉ विनोद कुमार ने किया।

उद्घाटन सत्र में उन्होंने जिले के प्रेमनगर, इतरा एवं अररिया आरएस से आए हुए महिला प्रशिक्षणार्थी को संबोधित करते हुए बताया कि मशरूम की खेती कर महिला आत्मनिर्भर एवं अपने जीविकोपार्जन में सुधार कर सकते हैं। साथ ही साथ एक अच्छी मुनाफा बहुत कम समय में बिना जमीन के भी कर सकते हैं। साथ ही साथ ग्रामीण महिलाओं एवं बच्चे जिसमें कुपोषण की समस्या हो एवं खून की कमी हो, को मशरूम का सेवन कर अपने कुपोषण को दूर कर सकते हैं। अपने प्रशिक्षण सत्र में केंद्र के प्रशिक्षक सुमन कुमारी ने बटन मशरूम एवं ढीगरी मशरूम उत्पादन के विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षण एवं प्रयोगिक कर प्रशिक्षणार्थी को प्रशिक्षण के गुर सिखाए। इस प्रशिक्षण सत्र में केंद्र के वैज्ञानिक डॉ संजीत कुमार, डॉ ए.के. मौर्य,डॉ निकिता मिश्रा, आफताब आलम,अमित आनंद, कुमार गौतम, कुमार निराला,मनीष कुमार आदि ने कार्यक्रम में सहयोग किया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

   

सम्बंधित खबर