पटना, 02 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार शाम गर्दनीबाग में नवनिर्मित बापू टावर का लोकार्पण किया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने भूतल तल पर ही बनाये गये ओरियेंटेशन हॉल में टर्न टेबल थियेटर शो (रोटेटिंग पर्दे) का भी जायजा लिया। साथ ही ओरियेंटेशन हॉल में बैठकर बापू की जीवनी, उनके आदर्शों एवं कार्यों तथा बिहार की गौरव गाथा पर आधारित फिल्म का अवलोकन किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बापू टावर बहुत ही भव्य बना है। यह लोगों के लिये दर्शनीय होगा। बापू टावर में आकर बापू की जीवनी, उनके विचारों और उनके आदर्शों को नई पीढ़ी जान सकेगी। यहां बापू के जीवन से जुड़ी ऐतिहासिक घटनायें, उनके विचार, स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका, बिहार से उनके लगाव तथा बापू के आदर्शों को बेहतर ढंग से रेखांकित कर प्रदर्शित किया गया है।
इसके पश्चात बापू टावर के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 'बापू टावर' बेवसाइट का लोकार्पण किया। इसके माध्यम से बापू टावर के बारे में विस्तृत जानकारी मिल सकेगी। मुख्यमंत्री ने 'बापू टावर के लोकार्पण' से संबंधित प्रति का भी विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने बापू टावर के निर्माण कार्य से जुड़े अभियंताओं एवं तकनीकी विशेषज्ञों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बापू टावर पर आधारित एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गयी।
बापू टावर की निर्माण प्रक्रिया के दौरान मुख्यमंत्री ने 27 सितंबर, 2023, 04 फरवरी, 23 जून एवं 24 सितंबर को बापू टावर का स्थल निरीक्षण किया। साथ ही महत्वपूर्ण निर्देश दिये गए। मुख्यमंत्री के निर्देश पर पूरे परिसर में बड़ी संख्या में पौधरोपण हुआ है। दर्शकों की सुविधा के लिए परिसर के बगल में लगभग 5000 वर्ग फीट भूमि चिह्नित की गई है, जहां दर्शक परिसर में प्रवेश के पूर्व शेड में प्रतीक्षा कर सकेंगे। इस भूमि में जन सुविधा हेतु टॉयलेट, टिकट काउन्टर, कुर्सी आदि की व्यवस्था के लिए भवन निर्माण विभाग के जरिए कार्य योजना बनाई जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी