कृष्णनगर की युवती की मौत : हत्या या आत्महत्या? पुलिस कर रही ऑडियो क्लिप की जांच
- Admin Admin
- Oct 19, 2024
कोलकाता, 19 अक्टूबर (हि.स.)। कृष्णनगर की एक युवती की रहस्यमयी मौत को लेकर पुलिस अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। सवाल यह है कि युवती ने आत्महत्या की या उसकी हत्या की गई? पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने के लिए जांच में जुटी हुई है। युवती के फोन में मिली एक ऑडियो क्लिप भी जांच के दायरे में है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस ऑडियो में जो आवाज़ है, वह युवती की ही है या नहीं। इसके साथ ही पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जो इस मामले में निर्णायक साबित हो सकती है।
------
क्या है ऑडियो क्लिप?
घटनास्थल से अर्धदग्ध और अर्धनग्न हालत में युवती का शव मिला था। युवती की मां का आरोप है कि उसकी बेटी के साथ सामूहिक बलात्कार कर उसकी हत्या की गई। उन्होंने अपनी बेटी के प्रेमी पर भी शक जताया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, आरोपित के माता-पिता ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है। इस बीच, पुलिस को युवती के व्हाट्सएप स्टेटस पर पोस्ट की गई एक ऑडियो क्लिप मिली, जिसमें एक महिला की आवाज़ कह रही है कि उसकी मौत के लिए वह खुद जिम्मेदार है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि यह आवाज़ युवती की है या नहीं।
घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम ने एक प्लास्टिक की बोतल भी बरामद की, जिसमें केरोसिन की मौजूदगी की संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा, पुलिस यह भी देख रही है कि युवती की मौत के समय उसने किन-किन लोगों से बातचीत की थी। युवती के प्रेमी के फोन कॉल्स भी जांच के दायरे में हैं। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि क्या आरोपित युवक ने युवती पर किसी तरह का दबाव डाला था।
पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपित युवक ने युवती को 40 हजार रुपये का कर्ज दिया था, जिसे वह वापस मांग रहा था। इस बात को लेकर क्या युवती पर दबाव डाला जा रहा था, यह भी जांच का हिस्सा है। पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि युवती और आरोपित दोनों सोशल मीडिया पर डिजिटल कंटेंट क्रिएटर थे और उनकी मुलाकात एक साल पहले इसी माध्यम से हुई थी। युवती की मां का दावा है कि उनकी बेटी और आरोपित की पहचान चार महीने पहले हुई थी।
------
क्या था बेंगलुरु का कनेक्शन?
युवती एक बार अपने प्रेमी से मिलने बेंगलुरु भी गई थी, जहां वह एक महीने तक रही। उसके बाद परिवार के दबाव के चलते उसे वापस आना पड़ा। इस दौरान युवती ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था कि उसने आरोपित से शादी कर ली है। हालांकि, युवती की मां और आरोपित के पिता ने इस बात से इंकार किया है।
पुलिस फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि यह मामला हत्या का है या आत्महत्या का।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर