मेयर ने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट कार्य का किया शिलान्यास

सिलीगुड़ी, 21 मार्च (हि. स.)। शहर वासियों को पेयजल की समस्या से निजात दिलाने के लिए मेयर गौतम देव ने शुक्रवार को फूलबाड़ी में अमृत 2.0 परियोजना के दूसरे चरण के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट कार्य का शिलान्यास किया। दूसरे चरण में करीब 287 करोड़ 20 लाख की लागत से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार, 204 करोड़ रुपये की लागत से इस काम का पहला चरण कुछ महीने पहले ही गाजोलडोबा में शुरू हुआ है।

मेयर गौतम देव ने इस मौके पर कहा कि गाजोलडोबा से तीस्ता नदी का पानी इंटेक वेल के माध्यम से फूलबाड़ी स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में लाया जाएगा। उस पानी को शुद्ध कर शहर में शुद्ध पेयजल आपूर्ति की जायेगी। आज उक्त वाटर ट्रीटमेंट प्लांट कार्य का शिलान्यास किया गया।

उन्होंने कहा कि करीब 511 करोड़ रुपये की लागत से परियोजना का काम किया जा रहा है। इस दौरान सिलीगुड़ी नगर निगम के चेयरमैन प्रतुल चक्रवर्ती, डिप्टी मेयर रंजन सरकार, एमएमआईसी सहित वपक्षी नेता अमित जैन उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर