कुल्फी बेचने वाले ने ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या

हमीरपुर, 10 अप्रैल (हि.स.)। गुरुवार को सुबह थाना सुमेरपुर के चंद्रपुरवा बुजुर्ग गांव में रिश्तेदारों के पास रहकर कुल्फी बेचने वाले अधेड़ ने कानपुर से मानिकपुर जा रही मेमू ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक अविवाहित था। आत्महत्या क्यों की है, कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

बांदा जनपद के भरखरी गांव का निवासी जुगुल किशोर खंगार (55) अपने भांजे अशोक कुमार के पास चंद्रपुरवा बुजुर्ग में रहकर कुल्फी बेचकर भरण पोषण करता था। गुरुवार सुबह वह सोकर उठने के बाद घर से बगैर कुछ बताये निकल आया और रेलवे के गेट संख्या 29 के आगे फैक्ट्री एरिया की तरफ जाकर कानपुर से मानिकपुर जा रही मेमू ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। ग्रामीण आत्महत्या का कारण नहीं बता पा रहे हैं।

गांव के पूर्व प्रधान रामबिहारी कुशवाहा ने बताया कि मृतक अपने बहन बहनोई के यहां पिछले कई वर्षों से रह रहा था। मृतक के बहन बहनोई मर चुके हैं। मौजूदा समय में उनका बेटा अशोक कुमार गांव में रहता है। मृतक कुल्फी बेचकर एवं मजदूरी करके भरण पोषण करता था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

   

सम्बंधित खबर