विधानसभा से लौटे छात्र छात्राओं को कुलपति ने दिया प्रमाण पत्र
- Admin Admin
- Apr 04, 2025

भागलपुर, 4 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रीय सेवा योजना तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर एवं नेहरू युवा केंद्र भागलपुर द्वारा द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित विकसित भारत युवा संसद 2025 के तहत अंतिम रूप से चयनित एकांश गुप्ता, रजत कुमार कश्यप, अपराजिता कुमारी, अनुषा प्रिया, तुलसी खुशी, सुमित कुमार, स्नेहा कुमारी, प्रतिक राज, मोहम्मद नौशाद करीम और शिवसागर शामिल हैं। इनमें रजत कश्यप और एकांश को छोड़कर शेष सभी टी एम बी यू के छात्र हैं। ये सभी 29 अप्रैल को विधानसभा बिहार में हुए संसदीय आयोजन में शामिल हुए और संविधान के 75 वर्ष और संविधान के 11 संकल्प विषय पर अपना पक्ष रखकर लौटे हैं। इन युवा और युवतियों को कुलपति प्रो जवाहर लाल ने शुक्रवार को प्रमाण पत्र और प्रतीक चिन्ह प्रदान किया।
मौके पर महविद्यालय निरीक्षक प्रो संजय झा, एनएसएस समन्वयक डॉ राहुल कुमार, विकास पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह एवं अन्य शिक्षक उपस्थित थे। इस अवसर पर कर्तव्य पथ नई दिल्ली से गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होकर लौटे आनंद कुमार को भी कुलपति ने सम्मानित किया। कुलपति ने अपने छात्र जीवन के संस्मरण से छात्र छात्राओं को अवगत कराया और विश्वविद्यालय का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर