लखनऊ: यूपी डेस्को के ऑफिस में लगी आग

लखनऊ, 08 अप्रैल (हि.स.)। यूपी डेस्को के ऑफिस में मंगलवार सुबह आग लग गई। आग में विभाग से जुड़े रिकार्ड और फाइलें जलकर स्वाहा हो गईं। गनीमत यह रही कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय कोई भी कर्मचारी नहीं था। दमकल कर्मियों ने आग को बुझा ली है।

एफएसओ राजकुमार ने बताया कि सुबह के वक्त सूचना मिली कि यूपी डेस्को के ऑफिस की बिल्डिंग में आग लग गई है। सुबह के समय रास्ता खाली होने के कारण फायर ब्रिगेड समय से पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। बिल्डिंग के दूसरी और तीसरी मंजिल पर आग लगी थी। धुआं कमरों में भरा हुआ था। बड़ी मुश्किल से पहुंचे दमकल कर्मियों ने खि​ड़कियां खोली, तब जाकर धुआं निकला।

पूछताछ में अभी तक यह बात सामने निकलकर आ रही है कि बिजली सप्लाई चालू करने के दौरान शार्ट ​​सर्किट से यह आग लगी है। आग में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन विभाग से जुड़े रिकॉर्ड और सरकारी फाइलें जलकर स्वाहा हो गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

   

सम्बंधित खबर