![](/Content/PostImages/b1d0ee55129ea4c0b9945c3c04fd6585_1644992728.jpg)
नैनीताल, 7 फ़रवरी (हि.स.)। कुमाऊं विवि ने स्नातक वार्षिक पद्धति के 2021-22 द्वितीय वर्ष व 2020-21 व 2021-22 के तृतीय वर्ष के मुख्य व एक्स छात्रों की परीक्षा के आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से भरने के िलए विश्वविद्यालय के पोर्टल को आगामी 8 से 22 फरवरी तक के लिये खोला जा रहा है।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेंद्र राणा ने यह जानकारी देते हुए परीक्षार्थियों से विवि की वेबसाइट केयूनैनीताल डॉट एसी डॉट इन के माध्यम से इस अवधि में परीक्षा आवेदन पत्र भरने व शुल्क जमा करने को कहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी