बोकारो एयरपोर्ट के परिचालन को लेकर राज्यपाल से मिले कुमार अमित
- Admin Admin
- Jun 02, 2025

रांची, 02 जून (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुमार अमित ने सोमवार को राज्यपाल से राजभवन में मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने बोकारो में नव निर्मित एयरपोर्ट का परिचालन प्रारम्भ करने सहित जनहित के अन्य मांगों को लेकर राज्यपाल को ग्यारह सूत्री ज्ञापन सौंपा। एयरपोर्ट परिचालन शुरू करने को लेकर अमित ने राज्यपाल को राज्य सरकार की उदासीनता के कारण उत्पन्न हो रही कठिनाइयों से विस्तारपूर्वक अवगत कराया।
कुमार अमित ने वित्तीय अभाव में बोकारो सहित राज्य के अन्य ज़िलों के ग्रामीण क्षेत्रों में ठप पड़े नल जल योजना को समय से पुरा करने, क़ब्रिस्तानों की समुचित घेराबंदी कर इसके आड़ में हो रहे भूमि अतिक्रमण के कारण सम्प्रदायिक हिंसा और तनाव से बचने सहित अन्य मुददों पर राज्यपाल से विस्तारपूर्वक चर्चा की और सरकारी स्तर पर पहल करने की मांग की। राज्यपाल ने भी उपरोक्त विषयों पर सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन भाजपा नेता को दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे