सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित दौड़ में भाग लेने के लिए कुमार विश्वास ने की अपील
- Admin Admin
- Oct 30, 2025
गौतमबुद्ध नगर, 30 अक्टूबर (हि.स.)। भारत के मशहूर कवि कुमार विश्वास ने नोएडा पुलिस द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर 31 अक्टूबर को सुबह 8:30 बजे नोएडा स्टेडियम में आयोजित रन फॉर यूनिटी में भाग लेने के लिए लोगों से अपील किया है। सोशल मीडिया पर जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि हमें बहुत प्रसन्नता है कि हम देश के एक बहुत ही सुव्यस्थित और सुचारू रूप से चलने वाले शहर नोएडा में रहते हैं। उन्होंने लोगों से अपील किया है कि आज के भारत के स्वरूप का एकीकरण करने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की कल 150वीं जयंती है।
उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने अलग-अलग राज्यों, जगीरों को एक करके भारत माता का एक स्वरूप प्रदान किया। उन्होंने कहा कि उनके 150वें जन्मदिन पर नोएडा पुलिस द्वारा रन फॉर यूनिटी आयोजित किया गया है। यह सिर्फ एक दौड़ नहीं है, यह एक संदेश है कि अगर एकता से चले तो विश्व हमारी तरफ आशा की नजर से देखेगा। उन्होंने कहा कि 31 अक्टूबर को सुबह को इसमे फिल्म जगत के लोग क्रिकेट जगत के लोग तथा अन्य गणमान्य लोग शामिल होंगे। उन्होंने इस दौड़ को आयोजित करने के लिए नोएडा पुलिस का आभार व्यक्त किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी



