कुमार विश्वास पहुंचे मसूरी, खरीदी रस्किन बांड की पुस्तकें

मसूरी, 28 अगस्त (हि.स.)। मशहूर कवि और लेखक डॉक्टर कुमार विश्वास एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मसूरी अपने परिवार के साथ पहुंचे। कार्यक्रम से पूर्व उन्होंने मसूरी माल रोड पर घूमे और अपने प्रशंसकों के साथ फोटो खिंचवाई।

कुमार विश्वास माल रोड पर कई दुकानों से खरीदारी भी की गई। इस दौरान वे मसूरी की एक किताब की दुकान पर पहुंचे। जहां से उन्होंने मशहूर लेखक पद्मश्री और पद्म भूषण से सम्मानित रस्किन बॉन्ड की कुछ किताबें खरीदी। उन्होंने दुकानदार को बताया कि वह 15 साल पहले इसी दुकान पर आए थे और रस्किन बॉन्ड से मुलाकात की थी और उनके उनकी ही लिखित किताब पर ऑटोग्राफ लिया था।

उन्होंने बताया कि उनको और उनके परिवार को रस्किन बॉन्ड की किताबे काफी पसंद हैं और उनकी किताबों को भी पढ़ते हैं। उन्होंने दुकानदार से रस्किन बॉन्ड का हाल चाल भी पूछा। उन्होंने मसूरी की सुंदरता और वातावरण के लिए भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि मसूरी काफी सुंदर है और इसकी सुंदरता को बरकरार रखने के लिये सभी लोगो को सहयोग करना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

   

सम्बंधित खबर