मां अन्नपूर्णा मंदिर का कुंभाभिषेक वैदिक मंत्रोच्चार और जलयात्रा से शुरू, हाेंगे विविध अनुष्ठान
- Admin Admin
- Feb 01, 2025
—मंदिर में श्रृंगेरी पीठ के शंकराचार्य विधूशेखर भारती माता रानी के कुंकुमार्चन में शामिल हुए
वाराणसी,01 जनवरी (हि.स.)। मां अन्नपूर्णा मंदिर का नौ दिवसीय कुंभाभिषेक का महाधार्मिक अनुष्ठान शनिवार से मंदिर परिसर में शुरू हुआ। महाअनुष्ठान की शुरूआत श्रृंगेरी पीठ के शंकराचार्य विधूशेखर भारती की मौजूदगी में जलयात्रा से हुई। अलसुबह दशाश्वमेधघाट पर वैदिक आचार्यों की देखरेख और मंत्रोच्चार के बीच महिलाएं,बटुक और नगर के विशिष्ट जन ने मां गंगा का पूजन किया। इसके बाद सामान्य और रजत कलश में गंगाजल लेकर समूह में शहनाई के मंगलध्वनि,शंखनाद, बैंड-बाजा, नादस्वरम के बीच कतारबद्ध होकर माता रानी के मंदिर में काशी विश्वनाथ धाम के गेट नम्बर एक ढूंढिराज गणेश मार्ग से पहुंचे। इसके बाद विविध अनुष्ठान के बीच मातारानी के विग्रह का कुंकुमार्चन शंकराचार्य विधूशेखर भारती ने किया।
मातारानी के जयघोष पूजन के बाद शंकराचार्य मंदिर परिसर में रजत सिंहासन पर विराजमान हुए। लगभग 80 मिनट के ठहराव में शंकराचार्य ने महागणपति मोदक हवन कुंड में मोदक अर्पित की और हवन कुंड की फेरी लगाई। इसके पहले मंदिर के महंत शंकरपुरी और अन्य संतों ने शंकराचार्य का परम्परानुसार पूजन किया। अनुष्ठान में दूसरे दिन अलसुबह बाबा विश्वनाथ मंदिर में विशेष पूजा, कोटी कुंकुमार्चन,महागणपति के मोदक हवन की पूर्णाहुति, विशालाक्षी मंदिर में दर्शन पूजन, लक्ष तुलसी अर्चना एवं निरांजन, पंचगंगा घाट स्थित श्रृंगेरी शंकर मठ में दर्शन आदि का कार्यक्रम हाेना है। अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकरपुरी ने बताया कि कुंभभिषेक एक आध्यात्मिक और सामाजिक अनुष्ठान है। जो पूरे देश में खुशी और समृद्धि लाता है। इस दौरान महंत सुभाष पुरी, श्रृंगेरी मठ के प्रबंधक, प्रोफेसर रामनारायण द्विवेदी, चेल्ला सुब्बा राव, पं. विशेश्वर शास्त्री द्रविड़, प्रो. राजाराम शुक्ल,अनिल नारायण किंजवडेकर, डॉ चंद्रमौली उपाध्याय, बृजभूषण ओझा, चेल्ला जगन्नाथ प्रसाद, के वेंकट रमण, वीएस मणि, के.वी नारायणन,षडानन पाठक, प्रदीप श्रीवास्तव आदि की मौजूदगी रही।
—मंदिर में तीसरे दिन के कार्यक्रम
अन्नपूर्णा मंदिर के कुंभाभिषेक में मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महाकुंभअभिषेक, संकल्प एवं चतुर्वेद, पुराण आदि का पारायण,श्रृंगेरी शंकर मठ केदारघाट में जीर्णोद्धार कुंभाभिषेक, सायंकाल चंद्रमौलीश्वर पूजा केदारघाट पर होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी