श्रीनगर में वाहन की चपेट में आने से कुपवाड़ा की महिला की मौत

श्रीनगर, 15 जुलाई (हि.स.)। मंगलवार को श्रीनगर के बेमिना इलाके में एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई।

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बेमिना में एसडीएम कार्यालय के पास हुई जब महिला सड़क पार करते समय वाहन की चपेट में आ गई।

उन्होंने बताया कि उसे तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

महिला की पहचान कुपवाड़ा निवासी नसीमा बेगम पत्नी फैयाज अहमद के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है और आगे की जाँच शुरू कर दी है l

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

   

सम्बंधित खबर