बीकानेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष बने कुशाल सिंह, विशाल महासचिव व भादाणी कोषाध्यक्ष निर्वाचित

बीकानेर, 18 मई (हि.स.)। बीकानेर प्रेस क्लब के नए अध्यक्ष कुशाल सिंह बने हैं। उन्होंने रविवार को बीकानेर प्रेस क्लब समिति के चुनाव में जयनारायण बिस्सा को 7 मतों से हराकर अध्यक्ष की कुर्सी अपने नाम की।

चुनाव अधिकारी अविनाश चंद्र व्यास, सहायक चुनाव अधिकारी चन्द्र प्रकाश कुकरेती, सहायक चुनाव अधिकारी मदन गोपाल व्यास ने चुनाव कराने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। व्यास ने बताया कि कुशाल सिंह को 80 वोट मिले जबकि जयनारायण बिस्सा को 73 वोट वहीं अन्य विक्रम जागरवाल को 37 व नीरज कुमार जोशी को 5 मत मिले। महासचिव के निर्वाचन में ग्रामीण क्षेत्र श्रीडूंगरगढ़ के पत्रकार विशाल स्वामी 77 मत लेकर सबसे आगे रहे। उनके अलावा धीरज जोशी को 68 वहीं अलंकार गोस्वामी को 36 वोट व मोहम्मद अली पठान को 13 मत मिले। कोषाध्यक्ष के निर्वाचन में गिरिराज भादाणी को 81, नारायण उपाध्याय को 61 व घनश्याम स्वामी को 52 वोट मिले इस तरह गिरिराज भादाणी कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

   

सम्बंधित खबर